Manohar Lal Khattar से मिली किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, प्रचण्ड जीत हासिल करने पर दी बधाई

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी और तोशाम से नवनिर्वाचित विधायक श्रुति चौधरी ने आज केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नए हरियाणा के सूत्रधार श्री मनोहर लाल खट्टर  जी से भेंट कर उन्हें प्रचण्ड जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

 

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी और तोशाम से नवनिर्वाचित विधायक श्रुति चौधरी ने आज केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नए हरियाणा के सूत्रधार श्री मनोहर लाल खट्टर  जी से भेंट कर उन्हें प्रचण्ड जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

बता दें कि श्रुति चौधरी ने तोशाम सीट पर बीजेपी ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। यहता पहला मौका है, जब बीजेपी ने यह सीट अपने नाम की है। उसकी कैंडिडेट श्रुति चौधरी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी अनिरुद्ध चौधरी को करीब 15 हजार (14257) वोटों से हराया।

 हैरान करने वाली बात यह है कि अनिरुद्ध चौधरी वही कांग्रेस नेता हैं, जिनके लिए हाल ही में वीरेंद्र सहवाग भी बैटिंग करते नजर आए थे।भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरू ने अनिरुद्ध चौधरी के लिए विधानसभा चुनाव में खूब जमकर प्रचार किया था। उन्होंने खुले मंच से अनिरुद्ध चौधरी और कांग्रेस को वोट देने की मांग की थी। हालांकि, चुनाव का रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं आया। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र सहवाग का प्रचार अनिरुद्ध चौधरी के लिए एक्स फैक्टर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।