कुरुक्षेत्र: डिवाइडर से टकराने पर कैंटर से सीएनजी लीक, मची अफरा तफरी

पेहवा रोड पर एक कैंटर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद कैंटर का सीएनजी लीक होने लग गई।
 

कुरुक्षेत्र: पेहवा रोड पर एक कैंटर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद कैंटर का सीएनजी लीक होने लग गई। इसके कारण मौके पर अफरा-तफरा मच गई। 

इसके बाद राहगीरों ने सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंची और दोनों ओर से रोड को बंद कर दिया और सीएनजी लीकेज पर काबू पाया। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गई।

इस घटना को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि कोई बड़ी घटना न घटे इतिहातन रोड को दोनों ओर से ब्लॉक कर दिया गया और फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया।