फरीदाबाद में गली के बीच युवक को लाठी-डंडो से पीटा: घटना सीसीटीवी में कैद, पड़ोसियों पर आरोप

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पड़ोसी द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक अपने ही पड़ोसी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं।

 

फरीदाबाद : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पड़ोसी द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक अपने ही पड़ोसी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं। वहीं एक महिला भी हाथ में डंडा लिए दिखाई देती है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए पीड़ित प्रदीप ने बताया कि घटना बीते 15 नवंबर की है सुबह अपने घर के अंदर था। तभी पड़ोस में रह रही एक महिला जिनकी उनसे पहले से ही रंजिश चल रही है। वह गालियां दे रही थी, जब गाली देने का विरोध किया तो उसने घर में घुसकर उसे डंडा मार दिया। जब वह उनसे बात करने के लिए गली में पहुंचा तो अजय विजय और प्रमोद सहित उसके घर की दोनों महिलाओं ने भी उसे पर हमला कर दिया। जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर चोट आई हैं। आरोपी उसे मरा समझकर चले गऐ थे।

पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाऐ आरोप

घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन पुलिस ने आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पहले भी उनका एक मामला लड़ाई झगड़े का कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने इस झगड़े से पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी कि उसे जान का खतरा है। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस घटना के बाद भी पुलिस उनकी फिर दर्ज करने में आना का नहीं करती रही। 

वहीं इस मामले थाना आदर्श नगर के SHO हरिकिशन ने बताया कि घटना बीते 15 तारीख की है घायल की शिकायत पर फिर दर्ज कर दी गई है। और मामले में उचित कानून कारवाई की जा रही है।