चरखी दादरी में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, मर्डर मामले में 2 साल पहले ही आया था जेल से बाहर

चरखी-दादरी के गांव अचीना में दो साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बुधराम के कान के पास गोली मारी गई है। मौके से पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
 

चरखी दादरी : चरखी-दादरी के गांव अचीना में दो साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बुधराम के कान के पास गोली मारी गई है। मौके से पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। वहीं मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्ता महेंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। उसका चचेरा भाई बुधराम भी उनके साथ ही रहता था, लेकिन पिछले 6 महीने से वो खेत में बने कमरे में रह रहा था। दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था। महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी। राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया, लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया। करीब सुबह सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में चला गया। उसने कमरे के बाहर आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोला। बाद में उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।