नाबालिगा के अपहरण का मामला: 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा सुराग, दुकान पर लेने गई थी दूध

गांव चौरा की नाबालिगा के अपहरण के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर नाबालिगा की तलाश जुटी है और  सभी एंगल पर कार्य कर रही है।
 

घरौंडा : गांव चौरा की नाबालिगा के अपहरण के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर नाबालिगा की तलाश जुटी है और  सभी एंगल पर कार्य कर रही है। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आज डी.एस.पी. घरौंडा से मुलाकात की है। परिजनों ने बाइक सवार 2 युवकों पर नाबालिगा के अपहरण करने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक चौरा निवासी संजीव खुराना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी रविवार शाम के समय दूध लेने के लिए गई थी। वह दूध लेकर वापस आई और घर में प्रवेश करने लगी तो बाइक सवार 2 युवक उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए। डी.एस.पी. घरौंडा मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। सी.सी.टी.वी. फुटेज भी खंगाली जा रही है इसके अलावा पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो आसपास के क्षेत्र में जांच में जुटी हुई हैं।