नाना और दोहती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, नाना की मौत

थाना सैक्टर-29 के अंतर्गत गांव सिवाह निवासी एक व्यक्ति अपनी दोहती के साथ बाइक पर जागरण में जाते वक्त ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई और दोहती गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

पानीपत : थाना सैक्टर-29 के अंतर्गत गांव सिवाह निवासी एक व्यक्ति अपनी दोहती के साथ बाइक पर जागरण में जाते वक्त ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई और दोहती गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना थाना सेक्टर-29 पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची, जिससे पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 को शाम के समय वह, उसका भाई व उसका पापा व उसकी भांजी अलग-अलग व्हीकल पर सवार होकर अपने घर से जागरण में जा रहे थे। जागरण का प्रोग्राम जाटल रोड पर था, जैसे ही उन्होंने सिवाह रेलवे क्रॉसिंग पार की तो नहर की तरफ से लगभग 250 मीटर की दूरी पर सामने की तरफ एक चालक लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया और उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी, बाइक पर उसके पिता के साथ उसकी भांजी भी सवार थी जो कि टक्कर लगने से उसके पिता को चोटें आई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी भांजी को भी चोंटे आई। वह अपने पिता को लेकर एक निजी अस्पताल में गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।