नायब सैनी के गृहक्षेत्र से चचेरे भाई ने ठोकी दावेदारी, भाजपा से टिकट की मांग करते हुए प्रचार किया शुरु
अंबाला जिले का नारायणगढ़ हल्का मुख्यमंत्री नायब सैनी का गृहक्षेत्र है। मुख्यमंत्री इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसी भी चर्चा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी के हल्के में मुख्यमंत्री के चचेरे भाई भाजपा नेता सुरेश पाल नम्बरदार ने टिकट के लिए...
अंबाला : अंबाला जिले का नारायणगढ़ हल्का मुख्यमंत्री नायब सैनी का गृहक्षेत्र है। मुख्यमंत्री इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसी भी चर्चा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी के हल्के में मुख्यमंत्री के चचेरे भाई भाजपा नेता सुरेश पाल नम्बरदार ने टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी है।
हालांकि सुरेश पाल नम्बरदार ने नारायणगढ़ के टिकट पर पहला हक मुख्यमंत्री नायब सैनी तो दूसरा हक मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी का होना बताया है। सुरेश पाल नम्बरदार का कहना है उनकी इच्छा नारायणगढ़ में दोबारा कमल खिलाना है, जिसके लिए सुरेश पाल ने प्रचार भी शुरु करते हुए डोर टू डोर लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है। सुरेश पाल नम्बरदार का कहना है वैसे उन्होंने नारायणगढ़ में कोई काम अधूरा नहीं छोड़ा लेकिन वो विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस की नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी को टक्कर देते हुए उन्हें हराने का काम करेंगे।