नीरज बवाना गैंग के बदमाश दिनेश के घर पहुंची NIA, 10 साल से तिहाड़ जेल में बंद है बदमाश

तिहाड़ जेल में बंद बदमाश रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टप्पा के आवास पर एनआईए की टीम ने सुबह दबिश दी। टीम ने घर के आसपास पुलिस बल को तैनात कर सर्च अभियान चलाया।
 

जींद : तिहाड़ जेल में बंद बदमाश रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टप्पा के आवास पर एनआईए की टीम ने सुबह दबिश दी। टीम ने घर के आसपास पुलिस बल को तैनात कर सर्च अभियान चलाया। एनआईए की टीम की छापेमारी से आसपास के लोगों में भी सनसनी फैल गई है। एनआईए की टीम किस मामले की जांच कर रही है। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक दिनेश तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से बंद है और वह इस दौरान कभी जींद में अपने मकान पर नहीं आया। एनआईए की टीम किस मामले की जांच कर रही है। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं लगी। दिनेश हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। एनआईए की टीम चार बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया जो अभी तक भी जारी है। दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था और चार दिन पहले ही वह स्पेन वापस चला गया था।