हरियाणा से लुधियाना जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, अब 28 जनवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

हरियाणा में रेलयात्रियों (Indian Railways) की परेशानी बढ़ने जा रही है।

 

 हरियाणा में रेलयात्रियों (Indian Railways) की परेशानी बढ़ने जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड के बीच स्थित लुधियाना यार्ड में प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त काम के चलते पहले हरियाणा के रास्ते संचालित होने वाली चार ट्रेनें 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक रद्द की गई थी, लेकिन अब इन्हीं ट्रेनों को 28 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

जानें रद्द ट्रेनों की सूची

  1. ट्रेन नंबर 04743, हिसार- लुधियाना ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना- चूरू ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 04745. चूरू- लुधियाना ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 04746. लुधियाना- हिसार ट्रेन 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।