हरियाणा से महाकुंभ जाने वालों ध्‍यान दो, कुछ ट्रेनें का रूट बदला, जानें शेड्यूल

हरियाणा से महाकुंभ स्‍नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का टाइमटेबल बदला है और कई के स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है।
 

अगर आप हरियाणा से महाकुंभ स्‍नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का टाइमटेबल बदला है और कई के स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है। या‍त्री परेशानी से बचने के लिए घर से निकलने से पहले शेड्यूल जरूर देखें।

भारतीय रेलवे के अनुसार प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। वहीं कुछ का स्‍टेशन और समय भी बदला गया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए किया जा रहा है। भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा के स्टेशन में बदलाव किया है। इसके कारण यात्रियों को महाकुंभ जाने में परेशानी हो सकती है।  

इन ट्रेनों का स्‍टेशन बदला

  • ट्रेन नंबर 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए चलेगी।