18 मई को गोहाना आएंगे पीएम मोदी, बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित, अपने दौरे के दौरान मोहनलाल बडोली ने दी जानकारी

जिस तरह हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आ रही हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जोर लगा रहे हैं।
 

 जिस तरह हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आ रही हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जोर लगा रहे हैं। सोनीपत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली लगातार अपने चुनाव अभियान में भी तेजी ला रहे हैं।

इसी कड़ी में आज राई विधानसभा के अलग-अलग गांव के दौरे पर मोहनलाल बडोली पहुंचे और मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। मोहनलाल बडोली ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा।

हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए अब सभी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। सोनीपत से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली भी लगातार जाकर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट डालने के अपील कर रहे हैं। मोहनलाल बडोली ने कहा कि अभी तक वो सोनीपत लोकसभा के 568 गांव का दौरा पूरा कर चुके हैं। वहीं लोकसभा के तहत तीन विधानसभाओं को वो पूरी तरह कंप्लीट हो चुकी हैं।

हरियाणा आएंगे पीएम मोदी

सभी जगह से उन्हें पूरा आशीर्वाद मिल रहा है और जनता उन्हें के पक्ष में वोट डालने की बात कह रही है। मोहनलाल बडोली ने जानकारी दी की 18 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी दौरान मोहनलाल बडोली ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी बदले की भावना परिवारवाद, क्षेत्रवाद की भावना से काम करती है और बीजेपी पार्टी के विचारों का मैं सेवक हूं और जनता की सेवा के लिए ही काम करूंगा।