रोहतक में गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी साहिल डीघल गिरफ्तार, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

रोहतक में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, सीआईए-2 ने रविवार देर रात गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया के साथी साहिल डीघल को गिरफ्तार किया है।
 

रोहतक में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, सीआईए-2 ने रविवार देर रात गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया के साथी साहिल डीघल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लोडिड 8 अवैध पिस्तौल और काली फार्च्यूनर भी बरामद की है। थाना पीजीआईएमएस में गिरफ्तार किए गैंगस्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। 
 
मुखबिर की सूचना पुलिस ने की कार्रवाई

इस मामले को लेकर सीआईए-2 प्रभारी सतीश कादियान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी साहिल डीघल एक काली फार्च्यूनर में सवार होकर दिल्ली बाईपास पर आया है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर गाड़ी को रोका, लेकिन वह गाड़ी को लेकर भागने लगा तो सीआईए और पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने मिलकर उसे घेर लिया है। 

गैंगस्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज

पुलिस को गाड़ी की तलाशी में चालक की सीट के पीछे एक पिट्ठू बैग मिला, जिसमें 8 अवैध पिस्तौल के साथ 24 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है और अब उसे कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं।