सनसनीखेज मामला: जींद में चादर में सीलबंद शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के जींद के सफीदों में सफीदों-असंध मार्ग स्थित गांव पाजू मोड़ के एक व्यक्ति का शव सिली हुई चादर से बरामद हुआ है।

 

जींद : हरियाणा के जींद के सफीदों में सफीदों-असंध मार्ग स्थित गांव पाजू मोड़ के एक व्यक्ति का शव सिली हुई चादर से बरामद हुआ है। व्यक्ति की हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है। मामले की गंभीरता देखते हुए एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पहचान के लिए शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार की दोपहर गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चादर में लिपटा शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धागे से सीली गई चादर को खोला तो उसमें करीब 45 साल के व्यक्ति का शव मिला। सिर और नाक से खून बहने के निशान थे। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके का निरीक्षण करवाया गया है।