रोहतक में टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, कार की टक्कर गड्ढों में पलट गई थी गाड़ी
रोहतक : रोहतक जिले में टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की जेल रोड के पास कार पलटने से मौत हो गई। वह दिल्ली से घर जा रहा था। इस हादसे में ड्राइवर की कमर की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है। थाने में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह राइस मिल मालिक प्रवीण चौधरी की कार पर ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता है। वह 27 अगस्त को राइस मिल मालिक के बेटे तन्मय चौधरी को लेने दिल्ली गया था। तन्मय देहरादून में लॉ का कोर्स करता था, जो अभी पूरा हुआ है। दिल्ली से वापस लौटते समय तन्मय कार की पिछली सीट पर बैठा था। रोहतक में सुनारिया जेल रोड के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह तन्मय व उसे बाहर निकाला और पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने तन्मय को मृत घोषित कर दिया। जबकि जांच में उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर मिला।