दामाद पर ससुर की हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस...4 साल पहले हुई थी शादी
कैथल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने दामाद पर उसके पति का बैल्ट से गला दबाकर मारने के आरोप लगाए हैं।
Jul 25, 2024, 15:33 IST
कैथल: कैथल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने दामाद पर उसके पति का बैल्ट से गला दबाकर मारने के आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने अपनी सबसे छोटी लड़की की शादी गांव गयोंग के राजीव नामक युवक के साथ चार साल पहले की थी। वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था। कुछ दिन पहले भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसके ससुर ने उसको ऐसा करने पर डांटा था।
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले आरोपी ने अपने ससुर के साथ मारपीट की और बेल्ट से उसका गला दबा दिया, जिसके बाद से ही वह सरकारी अस्पताल में भर्ती था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमलेश ने पुलिस को शिकायत दे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं जांच कर रहे सिविल लाइन थाना के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले आरोपी ने अपने ससुर के साथ मारपीट की और बेल्ट से उसका गला दबा दिया, जिसके बाद से ही वह सरकारी अस्पताल में भर्ती था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमलेश ने पुलिस को शिकायत दे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं जांच कर रहे सिविल लाइन थाना के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।