डाकघर में अचानक लगी आग, रिकॉर्ड व सामान जलकर राख

गत रात्रि बिलासपुर डाकघर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हाने से टल गया, वहीं कुछ रिकार्ड व सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पोस्टमास्टर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
 

बिलासपुर : गत रात्रि बिलासपुर डाकघर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हाने से टल गया, वहीं कुछ रिकार्ड व सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पोस्टमास्टर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही डाकघर के निरीक्षक अनुकार कुमार सोनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डाकघर का निरीक्षण किया। 

पोस्टमास्टर अमर सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार शाम को डाकघर का काम निपटाकर घर चले गए थे। रात को करीब 9 बजे फोन पर किसी ने सूचना दी कि डाकघर में आग लगी हुई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डाकघर को खोलकर अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि पोस्ट ऑफिस में रखे एक टेबल पर पड़े कुछ कागजात में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत आग को बुझाया। आग लगने से पोस्ट ऑफिस में रखे कुछ जरूरी कागजात व टेबल जल गया है जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया  है। डाकघर निरीक्षक अनुराग ने बताया कि आग लगने से कुछ कागजात जल गए हैं। जांच के बाद कागजात को दोबारा जारी कर दिया जाएगा।