इस दिन से शुरू होंगी 10th और 12th की वार्षिक परीक्षाएं, Students कर लें तैयारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का अस्थाई शेडयूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी।

 

भिवानी:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का अस्थाई शेडयूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च, 2025 तक तथा सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च, 2025 तक चलेंगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शैडयूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत व लगन से तैयारी करें तथा तनाव मुक्त परीक्षा दें।