हरियाणा सरकार ने इस School को जारी किया Notice, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हरियाणा में शीतकालीन छुट्टियों में खुल रहे प्राइवेट स्कूलों पर सरकार सख्त दिखाई दे रही है।

 

पानीपत: हरियाणा में शीतकालीन छुट्टियों में खुल रहे प्राइवेट स्कूलों पर सरकार सख्त दिखाई दे रही है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पानीपत के DAV पुलिस पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी किया है। यह स्कूल छुट्टी के दौरान खुला मिला था। इस बारे में पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद निदेशालय को रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें कहा गया कि 3 जनवरी को उन्होंने स्कूल की जांच की तो वह खुला पाया गया, जो शीतकालीन छुट्टियों के आदेश का उल्लंघन है।
 

1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित

बता दें कि सरकार ने कल ही आदेश जारी किए थे कि अगर विंटर वैकेशन में प्राइवेट स्कूल खुले मिले तो उनकी मान्यता रद्द की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें उनसे ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी जा रही है। शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियां घोषित की हैं। यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों समेत नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होंगे।

निरीक्षण करने पर स्कूल मिला खुला 

जिसमें उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को उन्होंने पुलिस लाइन स्थित DAV पुलिस पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में 8वीं से 12वीं तक की क्लासें चल रहीं थी। यह विभाग के 27 दिसंबर को दिए शीतकालीन छुट्टियों के आदेश का उल्लंघन है। DEO ने इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी।