Police के घर में ही डाका डाल गए चोर, सोने-चांदी के गहनों पर किया हाथ साफ

प्रदेश में आए दिन लूट, चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। अब चोर ने पुलिस के घर डाका डाला है। जहां रेवाड़ी जिले के रेलवे क्वार्टर से चोर एक महिला कांस्टेबल के गहने चुरा ले गया।
 

रेवाड़ी : प्रदेश में आए दिन लूट, चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। अब चोर ने पुलिस के घर डाका डाला है। जहां रेवाड़ी जिले के रेलवे क्वार्टर से चोर एक महिला कांस्टेबल के गहने चुरा ले गया। वारदात उस समय दी गई, जब वह क्वार्टर को बंद कर कोर्स पर गई हुई थी। 

शिकायतकर्ता कविता कुमारी ने कहा कि वह रेवाड़ी रेलवे पुलिस में बतौर महिला कांस्टेबल नियुक्त है और रेलवे कॉलोनी में ही क्वार्टर में रहती है। 7 अक्तूबर को वह कोर्स के लिए बांदीकुई चली गई थी और जाते समय अपने क्वार्टर की चाबी एक पड़ोसी को दूसरी महिला पड़ोसन की देने की कहकर गई थी। 30 अक्तूबर को वह वापिस लौट आई थी। 2 नवम्बर को जरुरत पडऩे पर जब उसे अपने गहने चैक किये तो पता चला कि उसकी सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पाजेब गायब थे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर बीती शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।