बच्चे की इस हरकत ने मां को किया इतना मजबूर, उतारा मौत के घाट..आखिर क्या था मासूम का कसूर

जब भी बच्चों को चोट लगती है तो वह सबसे पहले मां का नाम पुकारता है और बच्चे की आधी तकलीफें दूर हो जाती है लेकिन क्या इस तकलीफ का कारण ही मां बन जाए। ताजा मामला गुरुग्राम से सामने आया है जहां स्कूल से कपड़े गंदे करके आना और घर आकर चीज दिलाने की जिद...

 

 जब भी बच्चों को चोट लगती है तो वह सबसे पहले मां का नाम पुकारता है और बच्चे की आधी तकलीफें दूर हो जाती है लेकिन क्या इस तकलीफ का कारण ही मां बन जाए। ताजा मामला गुरुग्राम से सामने आया है जहां स्कूल से कपड़े गंदे करके आना और घर आकर चीज दिलाने की जिद करना आठ साल के मासूम को भारी पड़ गया। गुस्से में आई कलयुगी मां ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। शाम को जब महिला का पति घर लौटा तो वह अपने बेटे को बेसुध हालत में निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि महिला अपने पति व आठ साल के बेटे कार्तिक के साथ सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में रहती है। महिला का पति अरविंद मजदूरी करता है। महिला ने 13 मई की दोपहर को वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब उसका पति अरविंद मजदूरी करने गया हुआ था। महिला का आठ साल का बेटा स्कूल गया था। दोपहर दो बजे जब बेटा कार्तिक वापस घर लौटा तो उसकी स्कूल की वर्दी गंदी थी। मां ने जब पूछा तो पता लगा कि उसकी कुछ किताबें भी खो गई हैं। इस पर महिला ने अपने बेटे को डांट फटकार लगाने के बाद उसके कपड़े उतार दिए और उसे घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसी दौरान कार्तिक अपनी मां से चीज दिलाने की जिद करने लगा। इस पर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने गुस्से में आकर कार्तिक की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके कुछ ही देर बाद जब अरविंद घर पहुंचा तो उसने कार्तिक को बेसुध हालत में देखा तो उसे कल्याणी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि महिला को अत्याधिक गुस्सा आता था जिसके कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है।