रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा ट्रक ट्राला, बाल बाल बचे चालक और क्लीनर

हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब मामला करनाल से सामने आया है, जहां नेशनल हाईवे पर ट्रक ट्राला रेलिंग तोड़कर हाईवे से नीचे गिर गया।
 

करनाल: हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब मामला करनाल से सामने आया है, जहां नेशनल हाईवे पर ट्रक ट्राला रेलिंग तोड़कर हाईवे से नीचे गिर गया।

बता दें कि एक ट्रक ट्राला कुरुक्षेत्र से करनाल की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसके टायर का ब्लास्ट हो गया और वो अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद ट्राला तरावड़ी के पास रेलिंग तोड़कर हाईवे से नीचे जा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में सर्विस लेन पर चल रहे वाहन बाल-बाल बच गए और ट्रक ट्राला के क्लीनर और चालक भी सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ट्राला का तेल निकलने लगा और वो सड़क पर फैलने लगा। इस हादसे के बाद क्रेन को मौके पर बुलाया गया और ट्रक ट्राला को वहां से उठाया गया, ताकि कोई और हादसा ना हो। फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही प्रशासन से अपील की है कि किसी भी हाईवे पर चलते वक्त ध्यान रखें और सुरक्षित तरीके से वाहन चला