विक्ट्री वैली सोसाइटी में लगाया गया वोटर आईडी कैंप

गुड़गांव की आइरिया विक्ट्री वैली सोसाइटी में वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 100 से अधिक लोगों ने अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन किया। कैंप का आयोजन भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर की तरफ से आयोजित किया गया।
 

गुड़गांव की आइरिया विक्ट्री वैली सोसाइटी में वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 100 से अधिक लोगों ने अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन किया। कैंप का आयोजन भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर की तरफ से आयोजित किया गया।

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि क्षेत्र के कई लोग और खास तौर पर युवा ऐसे हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है। समय के अभाव के कारण यह लोग चुनाव कार्यालय नहीं जा सकते। ऐसे में इन लोगों को सहुलियत प्रदान करने के लिए इस कैंप का आयोजन सोसाइटी में ही किया गया। कैंप में 100 से अधिक युवाओं ने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी में रहने वाले लोग दूसरे स्थानों से यहां आए हैं।

 ऐसे में कई लोग ऐसे भी थे जिनका नाम एक स्थान से कटकर इस क्षेत्र की मतदाता सूची में रजिस्टर्ड होना था। इसके लिए भी लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान देखने को मिला है कि हर कोई अपने मताधिकार के प्रति जागरुक हो रहे हैं। इस बार चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी