कहां से आया इतना कैश? फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग में 2 गाड़ियों से बरामद किए 2 करोड़ 70 लाख रुपये

फरीदाबाद के सराय ख्वाजा टोल के पास चेकिंग के दौरान सराय पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों से 2 करोड़ 70 लाख रुपए की नकदी बरामद की।

 

फरीदाबाद : जहां एक और हरियाणा में चुनावी प्रचार प्रसार चरम सीमा पर है, वहीं फरीदाबाद पुलिस भी चुनाव के दौरान मुस्तेद दिखाई दे रही है। फरीदाबाद पुलिस ने शहर में अलग-अलग इलाकों में कई नाके लगाए हुए हैं, जिसमें पुलिस हर संदिग्ध गाड़ी की जांच पड़ताल कर उसे चेक कर रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद के सराय ख्वाजा टोल के पास चेकिंग के दौरान सराय पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों से 2 करोड़ 70 लाख रुपए की नकदी बरामद की, जिसमें ढ़ाई करोड़ रुपए एक कार में ले जाए जा रहे थे, वहीं दूसरी गाड़ी में भी 20 लाख रुपए स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए। 

ढ़ाई करोड रुपए ले जा रहे ड्राइवर से जब पुलिस ने पैसे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि नोएडा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह पैसा है, लेकिन यह पैसा कहां और किसके पास जा रहा था, इस बात की फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। पैसे की गिनती करने के लिए पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई और इस सारे पैसे की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई।फिलहाल पुलिस ने सारा पैसा जप्त कर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है, जिसमें पैसे का तमाम ब्यौरा कंस्ट्रक्शन कंपनी और दूसरे लोगों को देना होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इतना कैश यह लोग कहां और किसके पास लेकर जा रहे थे।