क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? राहुल गांधी ने X पर पोस्ट शेयर कर सरकार पर साधा निशाना
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका गए थे जिसके बाद वह पिछले दिनों हरियाणा के करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अमेरिका में रहने वाले अमित के परिजनों से मुलाकात की, जोकि अमेरिका में सड़क हादसे में घायल हो गया था। अब राहुल...
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका गए थे जिसके बाद वह पिछले दिनों हरियाणा के करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अमेरिका में रहने वाले अमित के परिजनों से मुलाकात की, जोकि अमेरिका में सड़क हादसे में घायल हो गया था। अब राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की है।
उन्होंने लिखा कि बड़ी संख्या में युवा बेहतर रोजगार और अवसरों की तलाश में विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। भाजपा सरकार के 10 वर्षों के शासन में रोजगार के अवसरों की कमी के चलते यह स्थिति और गंभीर हो गई है। बेरोजगारी की इस बीमारी ने लाखों परिवारों को अपनों से दूर कर दिया है, जिससे न सिर्फ युवा बल्कि उनके परिजन भी पीड़ित हैं। पिछले एक दशक में भाजपा सरकार ने युवाओं से रोजगार के अवसर छीनकर उनके साथ गहरा अन्याय किया है। टूटी उम्मीदों और हारे मन से मजबूर होकर ये युवा यातनाओं की यात्रा करने को विवश हो रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट है कि अगर इन्हें अपने देश में, अपनों के बीच जीविका कमाने का पर्याप्त अवसर मिलता, तो ये कभी अपना वतन छोड़ने को तैयार न होते। कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि सरकार बनने के बाद एक ऐसी व्यवस्था तैयार की जाएगी जिससे हरियाणा के युवाओं को विदेश जाने की मजबूरी नहीं होगी। हम राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर इस समस्या का समाधान करेंगे, ताकि कोई भी युवा अपने सपनों के लिए अपनों से दूर न हो।
डंकी रूट से ही अमेरिका पहुंचा था करनाल का अमित
हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राहुल गांधी 21 सितंबर को करनाल के घोघड़ीपुर गांव निवासी अमित मान के घर पहुंचे थे। दरअसल, अमित डंकी रूट से ही अमेरिका पहुंचा था और अब उसे वापस आने में दिक्कत हो रही है। डंकी रूट का मुद्दा सीधे बेरोजगारी से जुड़ा है और कांग्रेस का इस चुनाव में मुख्य मुद्दा ही बेरोजगारी का है।