"नए हेलीकॉप्टर से कांग्रेसियों को दर्द क्यों?", बड़ोली ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज

हरियाणा सरकार का हेलीकॉप्टर खरीदने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने मचे बवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
 

रोहतक : हरियाणा सरकार का हेलीकॉप्टर खरीदने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने मचे बवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पेट में क्यों दर्द हो रहा है यदि जरूरत होगी तो एक की जगह तीन हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी इस तरह की खरीददारी चलती रहती थी। साथ ही उन्होंने बजरंग पुनिया पर नाडा द्वारा 4 साल के बैन पर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया की फिलहाल पूरी जानकारी नहीं है। 

रोहतक पहुंचे मोहनलाल बडोली ने कहा कि 30 नवंबर तक 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही उन्होंने भाजपा संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव होगा सदस्यता अभियान इसकी पहली कड़ी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक लेने के लिए पहुंचे थे।

मोहनलाल बडोली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है। उन्होनें भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उनके पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को संविधान निर्माता बताने पर मोहनलाल ने प्रतिक्रिया दी है। मोहनलाल बडोली ने कहा की संविधान निर्माण बाबा भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में हुआ था और इसमें उन्ही को ही श्रेय जाता है। साथ ही किसानों के एक बार फिर से सक्रिय होने पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जरूर जाना चाहिए और दिल्ली ही किसानों के असली राजधानी है लेकिन हरियाणा सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी दिया है पहले किसान अपनी सरकार से मांग करें और सरकार को भी उस मांग को पूरा करना चाहिए। 

प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते कहा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गरीबों का हक छीनकर अमीरों में बाटता है जबकि भाजपा ने गरीबों को हक दिया है। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के पार्टी से नाराज चलने पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के बारे में सवाल उन्ही से पूछा जाना चाहिए।