चेहरे पर हल्दी लगाते समय न करें ये गलतियां, स्किन हो सकती है डल

स्किन केयर के लिए कई लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. इसके लिए कई लोग हल्दी का उपयोग भी करते हैं. लेकिन अगर इसका उपयोग सही तरह से न किया जाए, तो स्किन डल भी नजर आ सकती है. इसलिए चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले और बाद में आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए.

 

सर्दियों में मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है जिसके कारण चेहरे का ग्लो कम हो जाता है. ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग बहुत से प्रयास करते हैं जैसे कि कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं और घरेलू नुस्खे यानी की रसोई में मौजूद कुछ चीजें अपने चेहरे पर लगाते हैं, जिससे की उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आए. इनमें हल्दी, शहद, दूध और कई नेचुरल चीजें शामिल हैं. लोग कुछ चीजों को मिक्स कर पेस्ट बनाकर उपयोग करते हैं.

कई लोग चेहरे पर बेसन का फेस पैक बनाकर लगाते हैं. लेकिन इस घरेलू नुस्खों का उपयोग करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान तो रखा ही चाहिए साथ में कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें अगर साथ मिलाकर उपयोग किया जाए तो इससे नुकसान भी हो सकता है. जैसे कि आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर हल्दी लगाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इन चीजों को न मिलाएं

अगर आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हल्दी का उपयोग कर रही हैं तो आपको हल्दी में नींबू का रस और खीरे का रस मिलाने से बचना चाहिए. नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जिसके कारण स्किन पर जलन और रेडनेस की समस्या हो सकती है. वहीं हल्दी गर्म और खीरे का रस ठंडा होता है ऐसे में इन दोनों को मिलाकर स्किन पर लगाने से रिएक्शन हो सकता है.

20 मिनट तक लगाएं

कई लोग फेस पैक लगाकर अपना काम करने लग जाते हैं लेकिन हल्दी के पैक को 20 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि हल्दी अपना रंग छोड़ती है और अगर इसे आप ज्यादा देर तक लगा कर रखेंगे तो इससे स्किन में पीलापन नजर आने लग जाएगा. जो सही होने में थोड़ा समय लगेगा.

साबुन का न करें उपयोग

जब भी आप चेहरे पर हल्दी लगाते हैं तो इसको हटाने के लिए आपको सिर्फ पानी को उपयोग करना चाहिए. 24 घंटे तक साबुन या फेस वॉश का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि हल्दी का असर स्किन में कुछ समय बात होता है. इसका अलावा पानी से चेहरा धोने के अलावा मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए.

ऐसे करें उपयोग

चेहरे पर हल्दी का उपयोग करने के लिए आप हल्दी में बेसन, एलोवेरा, दूध या फिर शहद में से कोई एक चीज मिला सकते हैं. आप शहद मिल रहे हैं तो इससे पहले हल्दी को थोड़ा भुन सकते हैं इससे हल्दी का पीला रंग चेहरे पर नहीं आता है. ध्यान रखें कि अगर किसी को हल्दी या फिर किसी भी नेचुरल चीज से एलर्जी हो तो उसका उपयोग करने से बचें और पहली बार पेच टेस्ट जरूर करें यानी कि चेहरे की बजाय हाथ पर उस पेस्ट को लगाकर देखें.