दिवाली पर मिलेगी लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम की खुशबू, हर कोई पूछेगा फ्रेग्रेंस का सीक्रेट
त्योहारों के दौरान पर्सनल ग्रूमिंग में आउटफिट के साथ-साथ परफ्यूम भी बेहद जरूरी हैं. दरअसल, परफ्यूम कॉन्फिडेंस भी बूस्ट करने का भी एक अच्छा तरीका हैं. ऐसे में अगर आप इस स्पेशल मौके के दौरान लॉन्ग लास्टिंग फ्रेग्रेंस वाले परफ्यूम को चुन सकते हैं.
त्योहारों का सीजन चल रहा है. अगले हफ्ते ही दिवाली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोगों ने कई दिन पहले ही खरीदारी करनी शुरू कर दी है. इस खास त्योहार में तो लोग आउटफिट से से लेकर स्किन और मेकअप से जुड़ी तमाम चीजों का खास ख्याल रखते हैं. लेकिन इन सब चीजों के अलावापर्सनालिटी को खास बनाने के लिए परफ्यूम भी काफी जरूरी हैं.
त्योहारों में अक्सर लोग लॉन्ग लास्टिंग फ्रेग्रेंस वाले परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में आपको पर्सनल ग्रूमिंग के लिए स्किन फ्रेंडली परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए. स्किन फ्रेंडली परफ्यूम बॉडी में पसीने की स्मैल नहीं आने देते हैं, जिससे पर्सनैलिटी खुशबूदार और इंप्रेसिव लगती है. आइए फेस्टिव सीजन में आपको शानदार परफ्यूम के बारे में बताते हैं.
वैनिला रश परफ्यूम
थोड़ा लाइट और वैनिला फ्रेग्रेंस को पसंद करते हैं तो निसारा का वैनिला रश परफ्यूम काफी अच्छी च्वाइस हो सकती है. ये परफ्यूम ऑल स्किन टाइप के लिए है यानी स्किन पर लगाने से नुकसान नहीं होगा. निसारा का ये परफ्यूम अपनी लॉन्ग लास्टिंग खुशबू के लिए जाना जाता है. फेस्टिवल के दौरान इसकी फ्रेग्रेंस पूरे दिन फ्रेश और एनर्जेटिक फील कराती है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये बेस्ट हैं. साथ ही परफ्यूम कॉन्फिडेंस भी बूस्ट करने का भी एक अच्छा तरीका है.
परफ्यूम स्प्रे गिफ्ट पैक
अगर आप अपने किसी स्पेशल के लिए गिफ्ट प्लान कर रहे हैं तो एंगेज सेलिब्रेशन लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम को चुन सकते हैं. दिवाली के स्पेशल त्योहार में रिफ्रेशिंग फ्रेग्रेंस के लिए ये बेस्ट ऑप्श हो सकता है. एंगेज के इस परफ्यूम सेट में आपको वुडी और स्पाइसी हार्ट जैसी क सारी फ्रेग्रेंस मिल जाएंगी. आनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 699 रुपए है. अगर आप किसी को दिवाली गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन भी है.
लॉन्ग लास्टिंग फ्रेग्रेंस के लिए ऑसा परफ्यूम
अगर आप एक्वा, फ्रेश या फ्लोरल फ्रेग्रेंस को तलाश रहे हैं तो ऑसा के परफ्यूम परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. इस परफ्यूम में फ्रांस के प्रीमियम परफ्यूम ऑयल का इस्तेमाल किया गया है. मेड इन इंडियापरफ्यूम की इस मेमोरेबल फ्रेग्रेंस फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये 699 रुपए में आसानी से उपलब्ध है. इससे आपकी पर्सनैलिटी पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है.
मिस्टीरियस फ्रेग्रेंस
त्योहार के इस सीजन में थोड़ी डिफरेंट फ्रेग्रेंस ट्राई करना चाहते हैं तो एलिक्सीर का परफ्यूम भी बेहतर ऑप्शन होगा. इसमें आपको डमास्क रोज़, वैनिला और तमाम दूसरे फ्लोरल नोट्स की फ्रेंग्रेंस मिल जाएगी. आप इन्हें ट्रेवल के समय भी आराम से कैरी करके लें जा सकते हैं. इसकी कीमत 1800 रुपए है. इसकी लुभावनी और मनमोहक खुशबू आसपास के लोगों को आपका दीवाना बना देगी.