2 रॉन्ग कॉल, 2 लव स्टोरी और ससुराल से भाग गईं 2 बहनें… दिमाग हिला देगी ये कहानी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दो बहनें अपनी-अपनी ससुराल से यह कहकर निकलीं कि वो मायके जा रही हैं. इसके बाद वो कहीं गायब हो गईं. दोनों के ससुराल वालों ने थाने में मामला दर्ज करवाया. जांच शुरू हुई तो पता चला कि दों बहनों ने अपने-अपने प्रेमियों से शादी कर ली है. वो मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हैं. उन्होंने वापस आने से इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लव अफेयर का अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो बहनों ने एक साथ ससुराल छोड़ दिया. अपने-अपने बच्चों को लेकर दोनों कहीं चलीं गई. फिर पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हैं. उन्होंने अपने प्रेमियों संग शादी कर ली है. दोनों ही बहनों ने वापस आने से साफ इनकार कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरपारा आड़ेंगा में कालेंद्री पटेल नाम की महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. उसके बच्चों की उम्र 6 और तीन साल बताई जा रही है. कुछ ही दूरी पर उसकी छोटी बहन बुधयारिन पटेल का भी ससुराल है. बुधियारिन के पति की मौत हो चुकी है लेकिन उसके भी दो बच्चे हैं. दोनों बहनों ने कुछ दिन पहले ससुराल में कहा कि वो अपने मायके जा रही हैं. उसके बाद वो सीधे अपने प्रेमियों के पास पहुंचीं और शादी कर ली.

उधर, मायके जाने की बात कहकर घर से निकली दोनों बहनें जब मायके नहीं पहुंचीं तो ससुराल वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों बहनों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. उनकी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो एक बहन शाजापुर से सीताराम पुरबिया के साथ मिली. जबकि दूसरी बहन सिहोर जिले के श्यामपुर से भैरूसिंह गालवी के पास मिली.

रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार

जब पुलिस ने दोनों बहनों से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई जो दिमाग हिला देगी. उन्होंने बताया कि दोनों बहनों को कुछ समय पहले रॉन्ग कॉल आई थीं. सीताराम पुरबिया की कॉल कालेंद्री पटेल को आई थी. भैरूसिंह गालवी की रॉन्ग कॉल बुधयारिन पटेल को आई थी. इसके बाद इनकी लव स्टोरी शुरू गई. इसके बाद वो अपनी-अपनी सुसराल से भागकर प्रेमियों के पास पहुंच गईं. यहां दोनों बहनों ने फिर अपने प्रेमियों से शादी कर ली.

ठाकुरपारा आड़ेंगा के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों महिलाओं से बयान लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. इस समय दोनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रह रही हैं. उन्होंने वापस आने से इंकार कर दिया है. मामले में अभी जांच जारी है.