5 हजार करोड़ का नशा, देशभर में फैला सिंडिकेट; कौन है ड्रग्स किंगपिन तुषार गोयल?

Who is Tushar goyal: दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर से ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की थी. इस खेप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में पांच हजार करोड़ रुपए है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें इस ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड तुषार गोयल भी है.

 

दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया था. महिपालपुर में छापेमारी कर पुलिस ने 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाईलैंड का मेरवाना ड्रग्स को बरामद किया था. इंटरनेशनल मार्केट में इस ड्रग्स की कीमत पांच हजार करोड़ रुपए है. जब पुलिस ने इसकी कीमत का खुलासा किया तो सभी चौंक गए और इस सोच में पड़ गए कि आखिर दिल्ली में इस ड्रग्स को खपाने के लिए कौन लेकर आया था?

दिल्ली पुलिस ने 562 किलो कोकीन और 40 किलो ड्रग्स बरामद करने के साथ-साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इन आरोपियों में इस ड्रग्स तस्करी का मास्टरमांइड भी था. जिन चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनका नाम तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी और भरत जैन है. इनमें तुषार गोयल इस ड्रग्स तस्करी का मास्टरमांइड है. जब पुलिस ने तुषार गोयल की कुंडली खंगालनी शुरू की तो कई चौंकाने वाले राज सामने निकलकर आए.

पिता संग चलाता है पब्लिकेशन

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में तुषार गोयल ने बताया कि वह यूथ कांग्रेस का सदस्य रहा है. 2022 में वह प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का हेड रहा है. वहीं मामले में पार्टी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि तुषार गोयल को 2022 में ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि तुषार की उम्र करीब 40 साल है. उसने आईपी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. तुषार के पिता दिल्ली में तुषार पब्लिकेशन और ट्यूलिप पब्लिकेशन चलाते हैं. अब अपने पिता के इस व्यापार को तुषार ही संभाल रहा था.

दुबई के गिरोह से संपर्क

तुषार गोयल दिल्ली के वसंत एन्क्लेव में रहता है. तुषार ने साल 2008 में शादी की थी. शादी के बाद रियल एस्टेट में भी कदम रखा. बिजनेस के सिलसिले में तुषार का दुबई आना-जाना होता था. वहीं पर इसकी मुलाकात नार्को कार्टेल गैंग से हुई. इसी गैंग के साथ मिलकर फिर ड्रग तस्करी का काम शुरू कर दिया. इस काम में तुषार गोयल का साथ उसके सहयोगी हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी और भरत जैन दिया करते थे.

तुषार के ड्राइवर से लेकर बाउंसर तक सब इस धंधे में मिले

ड्रग तस्करी में तुषार गोयल का साथी हिमांशु कुमार फिटनेस का शौकीन है. हिमांशू ने 12वीं तक पढ़ाई की और फिर बाउंसर के तौर पर काम करने लगा. दिल्ली-NCR में हिमांशू ही कोकीन की खेप को खपाने का काम देखता था. वहीं औरंगजेब सिद्दीकी तुषार गोयल का ड्राइवर था. औरंगजेब सिद्दीकी के जरिए ही तुषार गोयल को दुबई में बैठे नार्को कार्टेल गैंग के सरगना के करीबी लोगों तक पहुंचने में मदद मिली थी.

वहीं कुर्ला का रहने वाले भरत जैन मुंबई में इस ड्रग्स तस्करी का काम देखता था. इसी ने तुषार गोयल को मुंबई अंडरवर्ल्ड से संपर्क बनाने में मदद की थी. तुषार गोयल का गिरोह संगीत समारोहों में ड्रग्स बेचता था. दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल एजेन्सीज से दो महीने पहले इस गिरोह का इनपुट मिला था, तभी से दिल्ली पुलिस इन पर नजर रख रही थी.

कार्टून में छिपाकर रखी गई थी ड्रग्स

एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाह ने बताया कि बुधवार को छापेमारी कर इन चारों आरोपियों को एक साथ पकड़ा गया था. पहले तो इनके पास से सिर्फ 15 किलो कोकीन बरामद हुई, लेकिन जब इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारा गया तो वहां नजारा चौंकाने वाला था. 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाईलैंड का मेरवाना ड्रग्स मिला. ये ड्रग्स 23 कार्टून और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखा गया था.

कहां इस्तेमाल होनी थी ड्रग्स की ये खेप?

एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाह ने बताया कि ड्रग्स के इस रैकेट को मिडिल ईस्ट का हैंडलर ऑपरेट कर रहा था. दिल्ली में ये ड्रग्स अलग-अलग शहरों से पहुंची थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत पांच हजार करोड़ रुपए है. दिल्ली ये इस ड्रग्स को यूपी, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों तक पहुंचाना था. वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर किस वजह से मंगाई गई थी, क्या किसी बड़ी पार्टी या कॉन्सर्ट में इसका इस्तेमाल होना था, इसकी जांच की का रही है.