अभिजीत गांगुली गो बैक… कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने किया BJP सांसद का विरोध

कोलकाता रेप केस के बाद जूनियर डॉक्टर्स पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और वो लाल बाजार में धरने पर बैठे हैं. बीजेपी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स ने "अभिजीत गो बैक" के नारे लगा दिए.

 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे राज्य में कोलकाता की निर्भया के लिए इंसाफ की मांग उठाई जा रही है. इस दौरान जब धरना स्थल पर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय पहुंचे तो गो बैक के नारे लगाए जाने लगे.

अस्पताल में राज्य की बेटी के संग हुए इस अपराध के बाद कोलकाता के लाल बजार में आरजीकर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे हैं, यह डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि राज्य के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल धरना स्थल पर आए और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स से बातचीत करें. साथ ही जूनियर डॉक्टर्स की मांग है कि पुलिस कमिश्नर इस्तीफा दें.

जूनियर डॉक्टर ने लगाए “GO BACK” के नारे

सोमवार को रात के समय जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व जज अभिजीत गांगोपाध्याय धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स ने “गो बैक, गो बैक”, वापस जाओ के नारे लगा दिए.

अभिजीत गंगोपाध्याय ने धरना स्थल पर पहुंचने के बाद इंटरव्यू देते हुए कहा, मैं इस शहर के निवासी के रूप में यहां आया हूं. उन्होंने कहा मैं इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नहीं हूं बल्कि इन के साथ हूं. अभिजीत गंगोपाध्याय ने आगे कहा, उन्होंने कहा यह लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं, इसीलिए यह पहचान नहीं पाए कि मैं यहां क्यों आया हूं और इन्होंने धरना स्थल पर मेरे पहुंचने को गलत समझा.

“कमिश्नर को जरूर आना चाहिए”

बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, मैं बिल्कुल भी राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. साथ ही उन्होंने कहा, पुलिस कमिश्नर को धरना स्थल पर जरूर आना चाहिए, यह सारे कोई बदमाश नहीं है, बल्कि डॉक्टर हैं, जूनियर डॉक्टर हैं, पुलिस कमिश्नर को जरूर आना चाहिए. उन्होंने कहा, पुलिस कमिश्नर इन लोगों को इतना लंबा इंतजार क्यों करा रहे हैं, वो अभी तक क्यों नहीं आए.

पूर्व प्रिंसिपल को CBI ने किया गिरफ्तार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, यह बिल्कुल सही हुआ है. उन्होंने आगे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि सीबीआई सीएम ममता बनर्जी से भी पूछताछ करें जो प्रिंसिपल के पीछे थीं.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. संदीप घोष पर सीबीआई ने यह एक्शन भ्रष्टाचार के मामले में लिया है. इससे पहले सीबीआई घोष से लगातार 15 दिन से पूछताछ कर रही थी. प्रिंसिपल घोष के अलावा सीबीआई ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.