सामान पहुंचाने के बाद गंदे मैसेज भेजने वाला डिलीवरी बॉय, पकड़े जाने पर डोमिनोज में हंगामा

बिहार के पूर्णिया से डिलीवरी बॉय की गलत हरकत का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पिज्जा ऑर्डर किया. इसके बाद जो युवक पिज्जा डिलीवर करने आया. उसने महिला के नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. इसके बाद महिला ने अपने पति को बताया. उसका पति डोमिनोज पहुंचा और खूब हंगामा हुआ.

 

ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना आज के समय में आम बात हो गई है, जब भी मन करता है हम अपना फोन उठाते हैं और बस जो भी खाना हो ऑर्डर कर देते हैं लेकिन अपने फोन से पिज्जा डिलीवर करना एक महिला के लिए आफत बन गया. क्योंकि इसके बाद डिलीवरी बॉय ने महिला को खूब परेशान किया. उसने महिला के पास बेवजह के मैसेज भेजने शुरू कर दिए.

दरअसल ये मामला बिहार के पूर्णियां से सामने आया है, जहां मधुबनी की रहने वाली एक महिला ने जेल चौक स्थित डोमिनोज से पिज़्ज़ा ऑर्डर किया. इसके बाद प्रियेश कुमार नाम के डिलीवरी बॉय ने घर जाकर महिला को पिज्जा की डिलीवरी दी, जब ऑर्डर करते हैं तो फोन नंबर जाता ही है. ऐसे में डिलीवरी बॉय को महिला का नंबर मिल गया. महिला का मोबाइल नंबर मिलने के बाद डिलीवरी बॉय ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया.

महिला ने पति को बताया

डिलीवरी बॉय महिला के नंबर पर पहले जोक्स और फिर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए. इसके बाद जब महिला ज्यादा परेशान हो गई तो उसने अपने पति को डिलीवरी बॉय की हरकतों के बारे में सब कुछ बता दिया. महिला के पति ने मोबाइल नंबर का पता लगाया और जेल चौक स्थित डोमिनोज पहुंच गया. इसके बाद महिला के पति ने डिलीवरी बॉय के नंबर पर रिंग किया और डिलेवरी बॉय को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया.

डोमिनोड में हुआ खूब हंगामा

महिला का पति जैसे ही डोमिनोज पहुंचा. वहां भीड़ भी इकट्ठा हो गई. डिलीवरी बॉय की करतूत सुनकर लोगों ने भी डिलेवरी बॉय को गलत बताया और उसे माफी मांगने के लिए कहा. वहीं डोमिनोज के मैनेजर कार्तिक शर्मा ने डिलेवरी बॉय की गलती के लिए माफी मांगी. इसके साथ ही उस डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकालने की बात कही. इस दौरान डोमिनोज में खूब हंगामा हुआ.