जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों के घेरे में 2 से 3 दहशतगर्द

जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. सुरक्षाबलों को दुगड्डा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था.

 

जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो से तीन आतंकी सुरक्षा घेरे में फंसे हुए हैं. दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. जम्मू रीजन के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं. खासकर पहाड़ों और घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है.

इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को किश्तवाड़ के दुगड्डा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था.इस पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई है.

कठुआ में मारे गए थे जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर

इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले के खंडारा इलाके में दो आतंकियों का खात्मा किया था. ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर थे. इनके पास से एम-4 और एके सीरीज की राइफल, गोला-बारूद और खाद्य सामग्री बरामद हुई थी. इस संवेदनशील क्षेत्र में आतंकियों का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है.

आतंकियों के पास से बरामद हए घातक हथियार

जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर का खात्मा करने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी आरआर स्वैन ने सुरक्षाबलों को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि जवानों ने दो विदेशी आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. इसमें एनवीडी और दूरबीन से लैस एम-सीरीज राइफलें भी हैं.