साख नहीं बचा सके कमलनाथ! छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा की जीत, आखिरी तीन राउंड में पलट गई बाजी

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. मतगणना के कुल 20 राउंड हुए. शुरुआती 4 राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी आगे थें वहीं 5वें राउंड से लेकर 17वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे. लेकिन 18वे राउंड पर कहानी बदल गई और यहा बीजेपी ने महज 600 वोट से बढ़त बना ली. इसके बाद बचे हुए तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को ही बढ़त मिलती रही.

 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी ने कड़ी टक्कर के बीच जीत दर्ज कर ली है. इस विधानसभा में भाजपा ने 16 साल बाद जीत दर्ज की है. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से बीजेपी के प्रेमनारायण ठाकुर ने जीत हासिल की थी.शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उतार चढ़ाव होते रहे हैं. शुरुआत चार राउंड तक भाजपा आगे रही, लेकिन इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने वापसी की और 17वें राउंड तक लीड बनाए रखी.

मतगणना के कुल 20 राउंड हुए. शुरुआती 4 राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी आगे थें वहीं 5वें राउंड से लेकर 17वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे. लेकिन 18वे राउंड पर कहानी बदल गई और यहा बीजेपी ने महज 600 वोट से बढ़त बना ली. इसके बाद बचे हुए तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को ही बढ़त मिलती रही. और आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने 3242 वोट से जीत की बाजी मार ली.

कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों पर लगाए आरोप

कांग्रेस नेता मुकेश नायक का कहना है कि 17 राउंड तक कांग्रेस का प्रत्याशी आगे था. बीजेपी परेशान हुई और उसके बाद लंच हो गया. और उसी समय आखिरी के तीन राउंड में खेल कर दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि जो बीजेपी का प्रत्याशी कांग्रेस में रहते हुए 25 हजार वोट से जीता था वो आज 3 हजार वोट से जीता है. इस जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वो कांग्रेस के साथ ही है.

कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह का कहना है कि हमने मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए रीकाउंटिंग की मांग की थी. लेकिन निर्वाचन अधिकारी इसके लिए आदेश नहीं दे रहे हैं.

EVM और DM पर फोड़ा हार का ठीकरा

बीजेपी कि अमरवाड़ा उप चुनाव की प्रभारी संपत्तियां उईके का कहना है कि कांग्रेस हार चुकी है. इसलिए अब DM और EVM पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ये हार की बौखलाहट है. जनता बीजेपी को विकास के नाम पर वोट दे रही है.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर अमरवाड़ा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता के विश्वास और भाजपा की विचारधारा पर भरोसे की जीत है. ये जीत बताती है कि जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है.

प्रसन्नता है कि पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार विधानसभा उपचुनाव भी जीते हैं।

जनता ने “विश्वास की गारंटी” पर अपना पूर्ण विश्वास जताया, ये विश्वास भाजपा और जनता के बीच का रिश्ता बताता है। मैं अमरवाड़ा की इस जीत पर मध्यप्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई देता pic.twitter.com/k2CqAdIHcL

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 13, 2024