गोलगप्पा बेचने वाले से इश्क, शादी कहीं और तय; बेटी ने कर लिया सुसाइड तो पिता ने शव के किए 6 टुकड़े, फिर…

बिहार के बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की को गोलगप्पा बेचने वाले से इश्क था. लेकिन लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. गुस्से में लड़की ने आत्महत्या कर ली. पिता ने फिर उसकी लाश के 6 टुकड़े करवाए और नहर में फेंक दिया.

 

28 जुलाई की तारीख थी. बिहार का बेतिया शहर और शाम का समय था. यहां मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित मोहद्दीपुर मीर टोला के एक गांव में नहर के पास लड़की का शव बरामद हुआ. शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाल को बांधा गया था. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसे देख उनके होश उड़ गए. बोरे में 6 टुकड़े तो मिले लेकिन शव का सिर नहीं था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई.

जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यह शव चनपटिया थानाक्षेत्र के चुहड़ी गांव निवासी विरेंद्र साह की बेटी है. इसके बाद पुलिस विरेंद्र के घर पहुंची. पूछताछ में वो अजीबोगरीब से बयान दे रहा था. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया. पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने सब उगल दिया. फिर जो कहानी सामने आई उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसी ने उसके टुकड़े करवाए थे. इसके लिए उसने एक शख्स को 8500 रुपये देकर हायर किया था. उसी ने शव के टुकड़े किए और उन्हें ठिकाने लगाने में उसकी मदद की. पुलिस ने फिर उस शख्स जिसका नाम प्रभु शाह है, को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल युवती का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है. उसे ढूंढा जा रहा है.

पिता की पसंद से नहीं करनी थी शादी

पिता विरेंद्र साह के अनुसार, उसकी बेटी की शादी नवंबर में होने वाली थी. लेकिन उसकी बेटी यूपी के एक गोलगप्पा बेचने वाले से प्यार करती थी. वह अपनी बेटी को इसके लिए काफी समझाया था लेकिन उसने नहीं मानी थी. उसने बताया कि 22 जुलाई को उसने अपनी बेटी को इसको लेकर डांट लगाई थी. इसके बाद उसने आवेश में आकर सुसाइड कर लिया.

500 रुपये दिए एडवांस

विरेंद्र ने बताया- जब मैंने बेटी लाश देखी को मैं डर गया. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मैंने अपने दोस्त से बात की. वो फल और मछली बेचता है. वो मेरी मदद करने के लिए तैयार हो गया. मैंने प्रभु शाह के साथ 8500 रुपये दिए में सौदा तय किया. 500 रुपये उसे एडवांस में भी दिए. उसने पैसों की खातिर मेरी बेटी की लाश के 6 टुकड़े कर दिए. फिर हमने लाश को ठिकाने लगा दिया. हमने लाश को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि इस घटना में उसके पिता के साथ उसके परिवार के 6 से 7 लोग शामिल हैं. जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.