मुकेश अंबानी का Diwali Gift, 699 में मिलेगा ये वाला 4G फोन

जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है. इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी.

 

 दिवाली पर मुकेश अंबानी ने धमाकेदार तोहफा दिया है. इस तोहफे का फायदा जियो के सभी 4G यूजर्स उठा सकते हैं. रिलायंस ने जियो भारत फोन को अभी कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने सभी के हाथ तक 4G टेक्नोलॉजी पहुंचाने के लिए इस दिवाली पर ये तोहफा दिया है.

दिवाली ऑफर में आपको जियो भारत फोन 30 फीसदी के डिस्काउंट पर मिलेगा और इस फोन को यूज करने के लिए आपको हर महीने 123 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14GB डेटा मिलेगा.

एयटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से सस्ता

जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है. इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी आपको फोन में मिलेंगे. फोन को आप स्टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किये

इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च किया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.

V3 और V4 के फीचर्स

नेक्सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन को लेटेस्ट डिजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. जियोभारत फोन का महज 123 रुपये का मंथली रिचार्ज कराया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डाटा की सुविधा मिलेगी.