राहुल ने पूरी की फारूक की डिमांड, बढ़ाई रैलियों की संख्या, प्रियंका भी उतरेंगी

राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कल उनकी बहन प्रियंका गांधी भी चुनावी हुंकार भरेंगी. कहा जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की सलाह के बाद गांधी परिवार ने रैलियों की संख्या बढ़ा दी है.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की पहली रैली रामगढ़ में 12.15 बजे होगी जबकि दूसरी रैली 1.50 बजे खौर में होगी. इससे पहले 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर में राहुल की दो रैलियां हुई थीं. वहीं, कल से प्रियंका गांधी भी जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. प्रियंका शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

इस चुनाव में यह उनकी पहली रैली होगी. प्रियंका सबसे पहले कठुआ के बिलावर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद बिश्नाह में उनकी एक रैली होगी. सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला ने मीडिया में तो फारुख अब्दुल्ला ने फोन पर राहुल गांधी से जम्मू में प्रचार ज्यादा करने की सलाह दी थी. इसके बाद गांधी परिवार की रैली की संख्या बढ़ गई है.