मोदी 3.0 में 25 से ज़्यादा एक्सीडेंट हुए… बांद्रा रेलवे स्टेशन भगदड़ पर शिवसेना हमलावर

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में है, लेकिन तब से अब तक देश में 25 से अधिक रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

 

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से वही जिम्मेदारी मिली है, लेकिन तब से देश में 25 से अधिक रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी बुलेट ट्रेन, मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करती है. और नितिन गडकरी हवाई बसों की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है? जिस तरह यात्री घायल हुए हैं, क्या इसके लिए रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?

इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रेल मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री, जिन्हें वह “रील मंत्री” कहकर संबोधित करती हैं, रेलवे को लगातार विफल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाओं से लेकर पटरी से उतरने की घटनाओं तक और अब बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ में नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विरोधी नेताओं ने BJP को घेरा

आने वाले त्योहारों के कारण बड़ी संख्या में लोग मुंबई से अपने घरों की ओर जा रहे हैं. विशेष रूप से यूपी और बिहार के लोग दीपावली और छठ मनाने के लिए ट्रेन के जरिए अपने घर रवाना हो रहे हैं. इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. घटना को लेकर विपक्षी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “महाराष्ट्र में जंगलराज है. कुछ दिन पहले एक नेता को सरेआम गोली मार दी गई थी, और आज खबर आ रही है कि भीड़ के कारण नौ लोग घायल हो गए हैं. ये शोर मचाते हैं कि डबल इंजन की सरकार से सब ठीक हो जाएगा. वहां डबल इंजन की सरकार है, उनके पास रेलवे भी है और कानून व्यवस्था भी. अगर यात्रियों के साथ ऐसी घटनाएं होंगी, तो रेलवे पर कौन भरोसा करेगा?”

क्या थी घटना?

बता दें कि रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की से भगदड़ मच गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी. भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.