वैष्णो देवी रूट में कहां हुआ लैंड स्लाइड, अब किस रास्ते से भवन तक जा रहे भक्त?

जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंड स्लाइड होने से भक्तों का मार्ग बाधित हुआ है. हालांकि भक्त अभी भी पुराने ट्रैक से भवन तक पहुंच रहे हैं. वहीं जहां पर लैंड स्लाइड हुआ है वहां पर मलबा को हटाने का काम जारी है.

 

जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से पहाड़ों में लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं. सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भी एक जगह लैंड स्लाइड हुआ है. इसकी वजह से यात्रा थोड़े समय के लिए बाधित हुई है लेकिन पुराने ट्रैक से यात्रा को फिर जारी किया गया. हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.

शुरुआती जानकारी मिली है कि यह लैंड स्लाइड वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पंक्षी मार्ग पर हुई है. मंदिर तक जाने के लिए यह नया रास्ता बनाया गया था, हालांकि इसके बाधित होने के बाद यहां से यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है. इसकी जगह फिलहाल पुराने ट्रैक से यात्रा जारी है. पंक्षी हेलीपैड के पास ही लैंड स्लाइड हुआ है जिसकी वजह से यहां पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है.

पंक्षी हैलीपेड के पास हुआ हादसा

माता वैष्णो देवी तक जाने के लिए फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए दो ट्रैक ही खोले गए हैं जिनमें से एक पुराना ट्रैक है और दूसरे नया ट्रैक जिसे पंक्षी मार्ग के नाम से जानते हैं. पंक्षी मार्ग के ट्रैक पर हैलीपेड के पास ही लैंडस्लाइड हुआ है जिससे यह मार्ग प्रभावित हुआ है. फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है हालांकि भारी बारिश की वजह से मलबा हटाने के काम में और अधिक समय लग सकता है. लैंड स्लाइड के बाद रास्ते पर यात्रियों को रोका गया है और सतर्क रहने की अपील की गई है.

रोजाना पहुंचते हैं 40 हजार श्रद्धालु

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पूरे देश-दुनिया में सनातन में विश्वास रखने वाले लिए विशेष महत्व रखता है. इसी वजह से यहां पर रोजाना हजारों भक्तों का तांता लगता है. नवरात्रि में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच जाता है. इन दिनों ंमाता वैष्णो देवी मंदिर में हर साल 40-50 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह संख्या सर्दियों के दिनों में घटकर 10-15 हजार तक रह जाती है लेकिन इससे कम भक्तों की संख्या वैष्णो देवी में बहुत कम ही देखी जाती है.