नया कानून लाएंगे, 10 दिन में डॉक्टर को मिलेगा न्याय…विरोध-प्रदर्शन के बीच ममता का ऐलान

ममता ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, "बीजेपी ने जानबूझकर शवों की राजनीति करने के लिए बंद बुलाया है. वे डॉक्टरों के विरोध को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी निंदा करती हूं. बीजेपी के लोगों ने बस को आग लगा दी और पुलिस पर बेरहमी से हमला किया है."

 

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने को लेकर पिछले कई दिनों भारी प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने कल मंगलवार को छात्रों के प्रदर्शन पर कार्रवाई के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया है, इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी न्याय नहीं चाहती, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम ऐसा कानून लाएंगे जिसमें 10 दिनों में केस खत्म हो जाएगा.

रेप पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को कहा कि अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे. हम पश्चिम बंगाल में रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर नया कानून लाएंगे, जहां महज 10 दिनों में केस खत्म हो जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर राज्यपाल इसे पारित नहीं करते हैं, तो राजभवन के सामने धरना भी देंगे.

बीजेपी वाले न्याय नहीं चाहतेः ममता

बीजेपी की ओर से आज बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम इस मामले में न्याय चाहते हैं लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान कर दिया है. वे लोग न्याय नहीं चाहते, बल्कि केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ममता ने कहा, “हम इस दिन को उन लोगों को समर्पित कर रहे हैं जिन्होंने यातनाएं झेली हैं और खासा नुकसान उठाया है. बीजेपी ने जानबूझकर शवों की राजनीति करने के लिए बंद बुलाया है. वे डॉक्टरों के विरोध को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी निंदा करती हूं. बीजेपी के लोगों ने बस को आग लगा दी है, पुलिस पर बेरहमी से हमला किया है. रेल की सेवाएं भी बाधित की गईं.”

PM के खिलाफ बंद रखे BJP: ममता

उन्होंने आगे कहा, “हम इस बंद का समर्थन नहीं करते… बीजेपी ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की… बीजेपी बहुत अत्याचारी है, बीजेपी अत्याचार से भरी हुई है. बीजेपी को PM के खिलाफ बंद रखना चाहिए. चाहिए. यूपी, असम, राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र की घटना के लिए पीएम ने एक भी जिम्मेदारी नहीं ली. हमने कल (नबन्ना प्रदर्शन रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.”

रेप पीड़ितों को मौत की सजा दिलाने को लेकर फिर से आह्वान करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना.”

पहले अपने CM के खिलाफ एक्शन ले BJP: अभिषेक

कोलकाता में पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर, अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं, पिछले कुछ सालों में महिला सुरक्षा में सबसे खराब राज्य यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र हैं. पहले आप इन राज्यों के सीएम के खिलाफ कार्रवाई करें, फिर ममता का इस्तीफा मांगें.” उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी से रेप कानूनों के खिलाफ फास्ट ट्रैक प्रक्रिया शुरू करने की मांग के लिए कहता हू्ं.”

अभिषेक बनर्जी ने कहा, “अगर केंद्र सरकार अगले 3-4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित समयबद्ध कानून पारित नहीं करती है, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि हम बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का विरोध करते हैं.