CM रहते PM मोदी से मिली देश के लिए चेस खेलने की प्रेरणा… गोल्ड मेडलिस्ट वंतिका अग्रवाल ने शेयर की यादें

बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिलाओं की टीम में गुजरात की वंतिका अग्रवाल भी हैं. वंतिका ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम मोदी से मिली प्रेरणा को दिया है. वंतिका जब 9 साल की थी, तब बतौर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने उसे एक शतरंज महोत्सव के दौरान सम्मानित किया था.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक विजेताओं से मुलाकात की. इसमें महिला ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल भी थीं. पीएम से मिलकर वंतिका ने प्रसन्नता जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ-साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की. तब वंतिका महज नौ साल की थी और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वंतिका ने स्वामी विवेकानंद महिला शतरंज महोत्सव में 3,500 महिला खिलाड़ियों के साथ भाग लिया था.

वाकया साल 2012 का है. वंतिका अग्रवाल ने अपने वीडियो में कहा कि तब मोदी जी से मिलकर उसे आगे देश के लिए चेस खेलने की प्रेरणा मिली. वंतिका ने बताया कि उन्होंने तब कहा था कि शतरंज केवल पुरुषों का खेल नहीं है. वंतिका ने कहा उनके प्रोत्साहन ने ही उसे आज भारत के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया है.

वंतिका अग्रवाल ने पीएम मोदी को बचपन में उनके हाथों सम्मानित किए जाने की यह तस्वीर उपहार में दी. वंतिका ने हैरानी जताई कि पीएम मोदी को उसका जन्मदिन भी याद है. आज वंतिका को भारत के लिए महिला ग्रैंडमास्टर और इंटरनेशनल मास्टर का FIDE खिताब हासिल है. हाल ही में वंतिका ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता है.