जसप्रीत बुमराह के सामने गलती की कोई गुंजाइश नहीं, पर्थ टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में दिखाया ट्रेलर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत हो रही है. उससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसी दौरान बुमराह किसी की एक बड़ी गलती सुधारते दिखे.

 

पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी करने जा रहे जसप्रीत बुमराह ने बता दिया कि वो अपने सामने होने वाली गलती को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वो उस पर चोट करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरने से पहले ही बुमराह ने इसका ट्रेलर दिखा दिया है. उन्होंने जो किया वो प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा, जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पहले उनकी चपेट में एक पत्रकार आ गया. बुमराह को उसकी गलती सुधारने के लिए अपनी रफ्तार याद दिलानी पड़ी.

बुमराह ने खूब सुधारी गलती, ऐसे लिए मजे!

अब आप सोच रहे होंगे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा हुआ क्या होगा? दरअसल, सवाल पूछने के दौरान पत्रकार ने बुमराह को जो कहा, वो उनकी काबिलियत से मैच नहीं करता था. भारतीय कप्तान को यही बात अखर गई और उन्होंने उसे अपनी रफ्तार याद दिला दी. उसने अपनी काबिलियत का ब्योरा दे दिया.

आईए अब जानते हैं कि बुमराह से सवाल क्या हुआ था? पत्रकार ने पूछा कि मिडियम पेस ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं, आपको कैसा महसूस हो रहा है? अब इस सवाल का जवाब दें उससे पहले बुमराह ने पत्रकार की गलती सुधारनी चाही. उन्होंने मजाकिया लहजे में ही जिसे दुरुस्त किया.

बुमराह ने हंसते हुए कहा कि यार, मैं 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, ऐसे में आप मुझे फास्ट बॉलर कैप्टन तो कह ही सकते हैं. बुमराह के इतना कहते प्रेस कॉन्फ्रेंस ठहाके से गूंज उठा. कपिलदेव के बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे फास्ट बॉलर हैं, जो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

BGT ट्रॉफी के साथ कमिंस और बुमराह

पर्थ में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन भी हुआ. ICC ने इसकी फोटो भी शेयर की है. सामने आई तस्वीर में बुमराह और कमिंस दोनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पकड़े हुए खड़े हैं. फिलहाल तो ट्रॉफी पर दोनों का हाथ है लेकिन 5 टेस्ट की सीरीज खत्म होने के बाद ट्रॉफी पर सिर्फ एक ही कप्तान का हाथ होगा और वो होगा विजेता कप्तान.

पर्थ से शुरू हो रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का कारवां एडिलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न होते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जाकर खत्म होगा.