Google Map को सब पता है आप कब-कहां गए? जल्दी से बंद करें ये सेटिंग

क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप आपकी हर एक्टिविटी ट्रैक करता है? आसान भाषा में समझाएं तो गूगल मैप को आपके पल-पल की जानकारी है कि आप किस वक्त कहां थे, लेकिन आप चाहें तो गूगल मैप को ऐसा करने से रोक सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

 

Android Phone में गूगल के ज्यादातर ऐप्स पहले से प्री-इंस्टॉल मिलते हैं. एंड्रॉयड मोबाइल चलाने वाले ज्यादातर लोग फोन में पहले से मिलने वाले नेविगेशन ऐप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको शायद ये पता नहीं होगा कि गूगल मैप को हर एक बात की जानकारी है कि आप कब-किस वक्त कहां गए थे.

गूगल किस तरह से आपकी एक्टिविटी पर नजर रखता है, इस बात की आपको जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि आखिर किस तरह से आप गूगल मैप को रोक सकते हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. आप गूगल मैप को ऐसा करने से रोक भी सकते हैं, लेकिन इस काम के लिए आपको एक आसानी सी ट्रिक आज़मानी होगी.

  1. अपने फोन में Google Maps ऐप को ओपन कीजिए.
  2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम के शुरुआती अक्षर पर टैप कीजिए.
  3. यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, उनमें से Your Timeline ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
  4. Timeline पर टैप करने के बाद राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और लोकेशन एंड प्राइवेसी सेटिंग्स में जाएं.
  5. इसके बाद लोकेशन सेटिंग्स में टाइमलाइन इज ऑन फीचर ऐप में ऑन है तो तुरंत इस सेटिंग को बंद करें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी पल-पल की जानकारी गूगल मैप ट्रैक करता रहेगा कि आप किस वक्त कहां गए. इस सेटिंग को बंद करने के बाद गूगल मैप आपकी लोकेशन हिस्ट्री को सेव नहीं करेगा, यानी गूगल मैप को नहीं पता होगा कि आप किस वक्त कहां-कहां गए.
  6. Google Map Bridge Accident

    नेविगेशन के लिए Google Maps पर आंख बंद कर पूरी तरह से भरोसा करना ठीक नहीं है. हाल ही में गूगल मैप ने यूपी में कार सवार को एक ऐसा रास्ता दिखाया जो उन्हें अंडर कस्ट्रक्शन ब्रिज पर ले गया और फिर कार ब्रिज से नीचे गिर गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई.