फिर लगी फेसबुक डेटा में सेंध, चोरी हुईं आपकी ये पर्सनल डिटेल्स!

आपका भी अगर फेसबुक पर अकाउंट है तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. एक बार फिर फेसबुक डेटा में सेंध की खबर सामने आई है जिससे करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी डिटेल्स लीक हुई हैं?

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी पर खतरा मंडरा रहा है, हाल ही में साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने डेटा ब्रीच की जानकारी देते हुए बताया कि 1 लाख यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. ऐसा पहली बार नहीं है जब फेसबुक डेटा लीक की खबर सामने आई है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आई हैं.

नई दिल्ली में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन CyberPeace की टीम ने इस बात का पता लगाया है. CyberPeace के मुताबिक, लीक हुए डेटा में Facebook यूजर्स की कुछ जरूरी जानकारियां लीक हुई हैं जिसमें उनका पूरा नाम, ईमेल, प्रोफाइल डिटेल्स, यूजर्स की लोकेशन और उनके फोन नंबर शामिल है. डेटा लीक होने के साथ-साथ इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि जिन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है उन लोगों पर फिशिंग अटैक हो सकता है.

फेसबुक डेटा में आखिर किसने सेंधमारी की है, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है. CyberPeace का कहना है कि फिलहाल इस मामले में फेसबुक या फिर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.

अपने फेसबुक अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें अक्षर, संख्या और सिंबल आदि शामिल हो. इसके अलावा फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग को चेक करें और अपने हिसाब से सेटिंग्स को अपडेट करें.