इंस्टाग्राम पर अपने लाइक किए पोस्ट कैसे देखें? अब रील स्क्रॉल हो जाने की टेंशन खत्म

अगर आप भी अपने इंस्टग्राम पर लाइक किया हुआ या देखा हुए कंटेंट फिर से देखना चाहते हैं तो परेशान ना हों. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग में इस ऑप्शन को खोलना होगा. इसके बाद आपको पूरी हिस्ट्री एक जगह पर शो हो जाएगी.

 

कई बार इंस्टाग्राम पर कोई रील देख रहे होते हैं लेकिन सेव करने या शेयर करे से पहले फीड रिफ्रेश हो जाती है. फीड रिफ्रेश होते ही वो वीडियो भी गायब बो जाती है, उसके बाद समझ नहीं आता कि वीडियो को कैसे ढूंढे किस नाम से थी, क्या टॉपिक था यही सोचने में टाइम निकल जाता है. लेकिन अब आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप अपनी लाइक-व्यू वाली पोस्ट, रील्स सब देख सकेंगे, इसके लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स भी बताएंगे जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर काफी कुछ चुटकियों में कर सकेंगे.

अपने लाइक किए वीडियो कैसे देखें?

आपने अब तक जितनी पोस्ट्स देखी हैं या उन्हें लाइक किया है, आप उनके बारे में जानने के लिएये ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? इसके लिए बस अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं, ऊपर राइट साइड में बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें, यहां पर आपको कई ऑप्शन शो होंगे, इसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो माई एक्टिविटीज का ऑप्शन शो होगा.

एक्टिविटीज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लाइक्स पर क्लिक करें, यहां पर आपको अलग-अलग कैटगरी में सब कंटेंट शो हो जाएगा. अब आप जो फोटो- वीडियो देखना चाहते हैं वो दोबारा से देख सकते हैं.

सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम की सर्च हिस्ट्री कोई भी ना देख सके तो ये ट्रिक काम आएगी. पर सर्च करते टाइम, स्पेसिफिक अकाउंट सर्च प्रिडिक्शन में शो नही करना चाहते तो आप अपनी सर्च हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं.

लिए भी आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा, राइट कॉर्नर में शो हो रही थ्री लाइन पर क्लिक करें, माई एक्टिविटीज पर क्लिक करें, इसके बाद रीसेंट सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें, रीसेंट सर्च में ऑल पर क्लिक करें और कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी सर्च हिस्ट्री क्लीयर हो जाएगी.