बहराइच के बाद सीतापुर में भेड़िए का आतंक… बकरी और महिला पर किया हमला, दोनों को मार डाला

बहराइच के बाद सीतापुर में भी लोग भेड़िए के जानलेवा हमले से परेशान हैं. बाहर निकलने से पहले सभी लाठी-डंडे को अपने साथ लेकर ही जाते हैं, उनके अंदर भेड़िये का खौफ काफी ज्यादा है.

 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर की महमूदाबाद के सदरपुर इलाके में पिछले कई दिनों से भेड़िए की दहशत आम लोगों में बनी हुई है. भेड़िए ने यहां करीब आधा दर्जन मासूमों समेत कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में एक बूढ़ी महिला की मौत भी हो गई. सबसे पहले सोमवार की शाम भेड़िए ने एक बूढ़ी महिला को शिकार बनाया, जिसके बाद कई दूसरे लोगों पर भी हमला किया है. सीतापुर जिले के सदरपुर इलाके के धरमपुर और गरथरी गांव में पिछले कई दिनों से भेड़िये का आतंक है.

भेड़िए ने लगभग आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है, भेड़िए के हमले में एक बूढ़ी की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. भेड़िये ने एक बकरे को भी अपना निवाला बनाया है. आदमखोर भेड़िया इस समय इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ है. भेड़िये के डर से गांववाले झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर घर से बाहर निकल रहे हैं.

भेड़िए के खौफ से घरों में कैद

छोटे बच्चों व जानवरों को लोगों ने घरों में कैद कर रखा है. हर कोई बाहर निकलने में इसलिए डर रहा है क्योंकि ना जाने कब और कहां से भेड़िया उनपर हमला कर दे और उनकी जान ले बैठे. बच्चे भी घरों में बंद और शाम को खेलने के लिए बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

बहराइच जिले में भेड़िये के आतंक के बाद अब सीतापुर जिले में भी भेड़िये का खौफ बना हुआ है. सबसे पहले भेड़िये ने सुबह खेतों की तरफ जा रही भरथरी गांव एक 80 साल की सैफुल्ला को अपना निशाना बनाया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अगले दिन इस गांव के रहने वाले वसीम ने बताया उनका बेटा बकरा चराने खेत में गया था, तभी अचानक भेड़िये ने बकरे पर हमला बोल दिया. बकरे की भी मौत हो गई. भेड़िये को देखकर बकरे को चराने के लिए आए हुए लोग भाग खड़े हो गए, फिलहाल, वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं गांववालों ने इस तरह की कोई सूचना नहीं दी है, फिर टीमें लगाकर भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.