बांके बिहारी को हाथ जोड़े, दर्शन किया, मंदिर के चौखट से निकला… नीचे गिरा और निकल गए प्राण

पंजाब के जालंधर से आए एक वृद्ध व्यक्ति की बांके बिहारी मंदिर में मौत हो गई. मृतक अपने परिजनों के साथ दर्शन के लिए आया था. दर्शन के बाद मृतक मंदिर से बाहर निकल ही रहा था की अचानक से वह नीचे गिर गया और फिर उसकी मौत हो गई.

 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक दर्शन करके मंदिर से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर वह देखते ही देखते जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब से दर्शन के लिए आया था.

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पंजाब के जालंधर से अपने परिजनों के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आया था. व्यक्ति बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद बाहर निकल ही रहा था कि अचानक से मंदिर की चौखट पर ही उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर वह देखते ही देखते वह नीचे गिर गया. मंदिर के सुरक्षाकर्मी और परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पंजाब से आए भक्त की हुई मौत

मृतक की पहचान रणधीर तलवार (72) के तौर पर हुई है, जो पंजाब के जालंधर से बांके बिहारी में दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे. मौत की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह गिरते हुए नजर आ रहे हैं. मृतक रणधीर के बारे में परिजनों ने बताया कि उनको पहले एक हार्ट अटैक आ चुका है. वहीं, डॉक्टरों ने रणधीर की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है. मौत की सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं.

लापरवाही का लगाया आरोप

कुछ लोग इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगा रहे हैं, वहीं, कुछ लोग दर्शन के बाद मौत हो जाने को मोक्ष में जाने के रास्ता बता रहे हैं. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमें मौत की खबर मिली है, लेकिन अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.