सगाई की, फिर दूल्हे का गिफ्ट लेकर प्रेमी संग भागी दुल्हनिया, WhatsApp कॉल करके कही ये बात

यूपी के गोरखपुर में एक दुल्हन शादी से पहले ही अपने प्रेमी संग भाग गई. साथ में दूल्हे के परिवार ने उसे जो भी पैसा और गहना दिया था, उसे भी साथ ले गई. दूल्हे ने जब इस बारे में पुलिस से मदद मांगी तो दुल्हन के प्रेमी ने WhatsApp कॉल कर उसे धमकाया. मामले में जांच जारी है.

 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव के युवक का रिश्ता खजनी थाना क्षेत्र की युवती से तय हुआ था. चार दिसंबर को शादी की डेट भी पड़ गई थी. सगाई पहले ही हो चुकी थी. सगाई के दौरान युवक के घर वालों ने होने वाली दुल्हन को काफी उपहार दिए थे. लेकिन इससे पहले ही युवती सगाई के गिफ्ट समेट अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इसे लेकर दूल्हे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

दूल्हे ने कहा- एक तो दुल्हन हमारा दिया सबकुछ लेकर भाग गई. ऊपर से उसका प्रेमी मुझे धमकी दे रहा है. सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव निवासी राजेश के बेटे शुभम की शादी खजनी की रहने वाली लड़की से तय हुई थी. शुभम के पिता ने कहा- हमने युवती को ₹21000 का शगुन, सोने की नथिया, सोने का हार और महंगा मोबाइल फोन गिफ्ट के रूप में दिया था.

बताया- सगाई के बाद शुभम अपनी होने वाली दुल्हन से प्रतिदिन उपहार में दिए गए मोबाइल पर बात करता था. दोनों में अक्सर बातचीत होती थी, लेकिन हाल के दिनों में उसे कहीं से पता चला कि उसकी होने वाली दुल्हन का किसी युवक से प्रेम संबंध है. यह सुनकर शुभम को बहुत बड़ा झटका लगा. उसने जब युवती से इस बारे में पूछा तो वो भड़क गई. फिर उसने शुभम का फोन उठाना भी बंद कर दिया.

क्या बोले दुल्हन के घर वाले?

शुभम ने बताया- 17 नवंबर से मेरी होने वाली दुल्हन का फोन लगातार बंद आ रहा था. फिर उड़ती-उड़ती खबर आई कि युवती अपने प्रेमी संग फरार हो चुकी है. ऐसे में मैं अपने होने वाले ससुराल पहुंचा और युवती के घर वालों से पूछताछ की. तो उन लोगों ने कहा कि वह कुछ दिनों से घर से गायब है. उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. आप लोगों ने जो उपहार दिया था, वह भी साथ में लेकर चली गई है. घर से भी कुछ नकदी और ज्वेलरी लेकर चली गई है. हम लोगों ने उसको काफी ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. लोकलाज के डर के नाते पुलिस के पास भी नहीं गए और आप लोगों को किस मुंह से अपनी बेटी की करतूत बताते.

दूल्हे को दी दुल्हन के प्रेमी ने धमकी

ऐसे में शुभम के परिवार के लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. इसकी जानकारी जैसे ही युवती के प्रेमी को हुई तो उसने WhatsApp कॉल करके युवक के पिता को धमकी दी. बोला- अपने बेटे को समझा लीजिए नहीं तो परिणाम काफी गंभीर होंगे. पुलिस से शिकायत करने की जरूरत नहीं है. जिस युवती को आपने अपने बेटे की दुल्हन के रूप में पसंद किया था, वह पहले से ही मेरी है. उसके घर वालों ने जबरदस्ती आपके यहां शादी तय कर दी थी. वह अब मेरे साथ आ गई है. मेरे साथ ही सात जन्मों तक रहेगी. कोई भी कार्रवाई करेंगे तो परिणाम गंभीर होंगे.

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.