देवरिया के ‘थप्पड़बाज इंस्पेक्टर’, बीच सड़क लाल कर दिए युवक के गाल; वायरल हो गया वीडियो

देवरिया के नगर पंचायत रुद्रपुर के आदर्श चौराहे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर राजस्व विभाग की टीम गई हुई थी. उनके साथ रुद्रपुर थाना प्रभारी भी थे. तभी अतिक्रमण के दौरान एक युवक ने इसका कुछ विरोध किया. उसने अपनी कुछ बात करना चाही तो थाना प्रभारी गुस्से में आ गए. उन्होंने युवक को बीच चौराहे पर ही थप्पड़ जड़ दिए.

 

उत्तर प्रदेश के देवरिया में अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर का एक युवक को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. युवक को बीच चौराहे पर थप्पड़ मारे गए. पीड़ित युवक अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहा था. पुलिस उसे थाने ले गई और युवक को कई घंटे तक बैठाए रखा. जिले की रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय ने 100 से ज्यादा दुकानदारों और ठेला वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी किया था.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ पुलिस मौजूद थी. इसी बीच एक युवक ने जब अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया तो रुद्रपुर थाना प्रभारी अपना आपा खो बैठे. उन्होंने बीच चौराहे पर युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए. उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. वह युवक को थाने ले गए. उसे कई घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया.

रुद्रपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

रुद्रपुर नगर में अतिक्रमण को लेकर अभियान चल रहा है. यहां अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. टीम को देखकर लोग स्वयं सड़क पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे. टीम ने तहसील से अभियान की शुरुआत की. टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आदर्श चौराहे पर पहुंची. यहां लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग इसका विरोध करने लगे. अतिक्रमण हटाने के लिए रुद्रपुर नगर पंचायत की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रतन कुमार पांडे भी वहां मौजूद थे.

इंस्पेक्टर ने जड़ दिए युवक को थप्पड़

आदर्श चौराहे पर एक युवक अतिक्रमण हटाने जाने का विरोध कर रहा था. वह अपनी बात कहना चाह रहा था. युवक के विरोध को देख इंस्पेक्टर गुस्से मे आ गए. उन्होंने भीड़ के बीच युवक को थप्पड़ जड़ दिए. वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. इंस्पेक्टर को युवक के पीटने का वीडियो उनके मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी क्रिया प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पुलिस युवक को थाने ले गई. यहां कई घंटे बैठाए जाने के बाद युवक को छोड़ दिया गया.