संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. लोगों पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं.

 

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से यहां के उपचुनाव नें बूथ कैप्चरिंग का काम किया गया. उन्होंने कहा कि यूपी में संभल हिंसा के जिम्मेदार शासन और प्रशासन हैं. सम्भल की घटना चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद हुई, ये घटना सरकार की नीति और मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि हर दिन संविधान दिवस मनाया जाना चाहिए और संविधान में दिए गए नियमों का पालन किया जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते हैं कि देश संविधान के मुताबिक, चलाया जाए.

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों पर प्रशासन की तरफ से फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है. सपा के सांसद पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि हिंसा वाले दिन वो मौके पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद घटना वाले दिन किसी काम से बैंग्लुरु गए हुए थे.

संभल में लोगों को कर रहे हैं प्रताड़ित

मीडिया के सवाल पूछे जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि संभल हिंसा का जिम्मेदार प्रशासन है. प्रशासन की तरफ से यूपी में लोगों पर गलत तरीके से मुकदमा किया जा रहा है. इलाके के तकरीबन 800 लोगों पर फर्जी केस दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों को परेशान करने के लिए एक संगठन बनाया है और उसी के मुताबिक वो लगातार काम कर रहा है.

संभल में हुई हिंसा का जिम्मेदार भी प्रशासन ही है. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के लिए जब दोबारा टीम पहुंची तो उसी समय हिंसा भड़क उठी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल भी हो गए हैं.