भाभी के एक कॉल पर कैसे पहुंची पुलिस? देवर को हुआ शक- कांस्टेबल निकला बॉयफ्रेंड; फिर जो हुआ…
घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है. मामला जैसे संज्ञान में आया एसएसपी ने कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गगहा में डायल 112 के पुलिस कांस्टेबल का एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध हो गया था. पुलिस कांस्टेबल रात के अंधेरे में सिविल ड्रेस में जैसे ही वह महिला के घर में घुसा, घरवालों को इसकी जानकारी हो गई. उन्होंने शोर मचाया. मौके पर पहुंचे गांववालों ने कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, डायल 112 के सिपाही केसरीनंदन से कुछ दिन पहले महिला की चौराहे पर मुलाकात हुई थी. अगली बार भी उसी चौराहे पर कुछ दिन के बाद दोबारा मुलाकात हुई तो फोन नम्बर का आदान-प्रदान हुआ. उसके बाद बातचीत शुरू हो गई. बातचीत से निकटता बढ़ गई, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. अचानक एक दिन महिला का अपने देवर से कुछ विवाद हो गया. देवर को सबक सिखाने के लिए उसने अपने प्रेमी सिपाही को फोन करके बुलाया और गिरफ्तार करवा दिया.
देवर को हो गया था शक
देवर जब थाने गया तो उसके मन में आशंका हुई कि कहीं ना कहीं से उसकी भाभी का सिपाही से कुछ गलत संबंध जरूर है. लॉकअप से बाहर आने के बाद वह अपनी भाभी पर नजर रखने लगा. अचानक बीती रात वही सिपाही सिविल ड्रेस में महिला के कमरे में घुस गया. देवर ने बाहर से कुंडी लगाकर शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया. जमकर धुनाई करने लगे. सिपाही को लगा अब जान बचाना मुश्किल है तो उसने अपनी पहचान सार्वजनिक रूप से बता दी. उसके बाद भी ग्रामीणों उसे खूब धुनाई की.
मामला जैसे संज्ञान में आया एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने केसरीनंदन को तत्काल निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.